Weather Update: पूरे देश के अंदर पड़ने वाली है ठंड, जाने मौसम विभाग ने क्या कहा

मानसून की विदाई के साथ अब सर्द हवाएं धीरे-धीरे उत्तर भारत की तरफ बढ़ रही हैं। दोस्तों अब बारिश नहीं हो रही है, लेकिन कुछ दिनों से ठंड पढ़नी चालू है, मौसम विभगा की तरफ़ से अलर्ट जारी हुआ है की 15 अक्टूबर से पूरे देश में तापमान कम होगी, और काफ़ी ठंड पड़ने कि संभावना है। इसके साथ साथ ठंडी हवाए भी चलेगी जिससे लोगो को काफ़ी परेशानी होगी। सबसे ज़्यादा छोटे बच्चो तथा रोग से ग्रसित इंसान के ऊपर ध्यान देना होगा। 


weather update: पूरे देश में पड़ेगी ठंड 

weather news: मौसम विभाग की तरफ़ से अलर्ट जाती हुआ है की, पूरे देश के अंदर अब दीपावली से ठंड पड़नी सुरू होगी। जो की एक सावधानी का संकेत है इसमें हर रोज़ ठंडी हवा भी चलेगी। जो हमारे लिए नुक़सानदायक साबित हो सकती है, छोटे बच्चे और बुजुर्ग जल्दी बीमार पड़ते है इसीलिए उन्हें विशेष रूप से बचाना होगा, स्वास्थ्य पूरी तरह से बिगड़ सकता है क्योकि अभी से आस पास देखा जा रहा है कि लोगो को बुख़ार सर्दी जल्दी हो जा रही है। हमे इस मौसम में सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

दिल्ली एनसीयार में गिरने लगे ठंड 

दिल्ली समेत पूरे देश के अंदर अब से पड़ने वाली है ठंड, आपको बता दें की दिल्ली एनसीयार में रात के समय अब ठंड पड़नी सुरू हो चुकी है। कल रात का तापमान नोएडा गाजियाबाद और भी जगहों पर 18 से 20 सेल्सियस के बीच में रह चुका है जो की यह संकेत देता है कि आगे और भी काफ़ी ज़्यादा कड़ाके की ठंड पड़ चुकी गई। 

मौसम विभाग का अलर्ट हुआ जारी 

मौसम विभाग की तरफ़ से अलर्ट जारी हुआ कि मौसम में काफ़ी बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले कुछ दिन बाद से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 17 अक्टूबर से दिल्ली एनसीयार में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आस पास ही रहने वाला है और ठंड के समय कम भी होगा। जैसे जैसे दिन बीतेंगे ठंड का समय और भी ज़्यादा क़रीब होगा, और तापमान घटेगा।क्योकि इस समय दिल्ली एनसीयार में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ठंडी हवाए चल रही है।

दिवाली तक बारिश नहीं होगी 

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक़ यही निकलकर सामने आता है कि अब दिवाली तक कोई बारिश का संकेत नहीं है। लेकिन ठंड पड़ेगी। जिससे हेम सावधान रहना है, फ़िलहाल अब दिवाली तक यानी 17 अक्टूबर के आस पास तक मौसम बिलकुल साफ़ रहने वाला है कोई मौसम में परिवर्तन नहीं होगा। बारिश भी नहीं होने वाली है। बस ठंडी हवा चलेगी और ठंड पड़ने वाली है। थोड़ी बहुत धूप निकल सकती है लेकिन दिवाली के बाद से ठंड की रफ़्तार बढ़ेगी। लेकिन अभी बारिश का फ़िलहाल कोई संकेत नहीं है।

पहाड़ी इलाको में बर्फ पड़ने की संभावना 

जिस हिसाब से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है उससे साफ़ दिख रहा है कि जो लोग पहाड़ी इलाको से है जैसे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश आदि से उन्हें ज़्यादा परेशानी होगी। अगले कुछ दिनों में ऐसे राज्यो में हल्की बर्फ पड़ने की संकेत मिल रही है।सर्दी का असर उत्तर भारत के बड़े हिस्से में महसूस होगा।

IMD की चेतावनी और सलाह

• हर एक किसान भाई को सुझाव है की बाक़ी काम को थोड़ा साइड में करके बुआई पर ध्यान दे क्योकि ठंड काफ़ी फ़ायदेमान साबित हो सकता है।

• बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए हल्के गर्म कपड़ों का उपयोग शुरू करें।

• जब ठंड थोड़ी बढ़ जाये तो सुबह के समय कोहरे में वाहन चलते वक्त सावधानी रखे।

• कोई भी बीमारी होने पर डॉक्टर का सलाह ले घर पर ही इलाज ना करे, क्योकि बीमारी ठंड दे भी हो सकती है।

सूचना: यह मौसम अपडेट भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट और विभिन्न मौसम पोर्टलों की ताज़ा जानकारी पर आधारित है। किसी भी प्रकार के स्थानीय बदलाव के लिए अपने क्षेत्र के मौसम अलर्ट पर ध्यान दें।

Post a Comment

और नया पुराने