अभी अभी Mr Beast को मिला 400 मिलियन का प्ले बटन यूट्यूब CEO की तरफ़ से

 MR Beast जो दुनिया की सबसे बड़े यूट्यूब में से एक है जिनके यूट्यूब चैनल पर 400 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुका है इन्हें यूट्यूब के सीईओ ने खुद घर आकर 400 मिलियन के खुशी पर एक अनोखा प्ले बटन गिफ्ट किया जो पूरी दुनिया में सिर्फ इन्हीं के पास है आओ मिलकर समझते है कि MR Beast ने यह माइलस्टोन कैसे अचीव किया और इन्हें कांग्रेकुलेशन देते




YouTube CEO नील मोहन का खास सरप्राइज़

YouTube की दुनिया में धमाका तब हुआ जब CEO नील मोहन ने MrBeast को एक ऐसा तोहफा दिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। MrBeast, जिनके सब्सक्राइबर हाल ही में 400 मिलियन पार हो चुके हैं, यूट्यूब का स्पेशल प्ले बटन जो यूट्यूब CEO की तरफ से Mr beast को मिला ये कोई आम ट्रॉफी नहीं है। इसमें असली सोना, हीरे और हाई-टेक डिजिटल एलिमेंट्स जैसे NFT और AI स्क्रीन लगी हैं। नील मोहन ने कहा,ये सिर्फ अवॉर्ड नहीं MrBeast के योगदान का एक छोटा-सा सम्मान है।


Mr beast को कितना समय लगा 400 मिलियन तक पहुंचने में 
Mr beast ने अपना यूट्यूब चैनल 2012 में शुरू किया था इन्हें पूरे 13 साल लग गए 400 मिलियन का माइलस्टोन कंप्लीट करने मे 2021 में इन्होंने 50 मिलियन का अचीवमेंट प्राप्त किया था आंकड़े के अनुसार 2022 में Mr beast 100 मिलियन सब्सक्राइबर तक पहुंच चुके थे इसके बाद इनका चैनल रॉकेट की तरह बूस्ट हुआ लेकिन उनके पीछे इनका लगातार मेहनत और डेडीकेशन छुपा हुआ है।

Year Subscribers
2021 50 Million 
2022 100 Million
2023 150 Million
2024 200 Million
2025 400 Million

सोशल मीडिया पर मच गया धमाल 
जैसे ही MrBeast ने इस अनोखे प्ले बटन की फोटो और Unboxing वीडियो शेयर की, पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। ट्विटर इंस्टाग्राम और TikTok पर #400MillionPlayButton टॉप पर ट्रेंड बनने लगा। केवल Mr beast के चाहने वाले ही नहीं, बल्कि कई बड़े YouTubers और सेलीब्रिटी ने भी उन्हें दिल से बधाई दी। लोगों ने कहा कि सच में यह अब तक का सबसे बड़ा world रिकॉर्ड बन गया है।

इस प्ले बटन से Public क्यों खुश नहीं है
मिस्टर बिष्ट का कंटेंट देखने के लिए करोड़ों लोग दिलचस्प हैं Mr बीस्ट को जब यूट्यूब के CEO ने इस नीले प्ले बटन को दिया तब पब्लिक नाराज हो गई क्योंकि पब्लिक का कहना है मिस्टर beast इससे कहीं ज्यादा सम्मान के योग्य है क्योंकि यूट्यूब को भी आधे से ज्यादा फायदा केवल मिस्टर beast के चैनल से ही होता है।

This Image Creat By: Ayush Kumar 


Mr Beast के पास पूरे कितने प्ले बटन है 
पूरी दुनिया में जितने YouTuber हैं सबसे ज्यादा मिस्टर बेस्ट का नेटवर्क है और उन्हें यूट्यूब की तरफ से अनेक प्ले बटन मिल चुके है इन्हें एक लाख सब्सक्राइबर पर सिल्वर प्ले बटन मिला था और एक मिलियन सब्सक्राइबर होने पर गोल्डन प्ले बटन और 10 मिलियन सब्सक्राइबर होने पर डायमंड प्ले बटन मिला है और कुछ दिन पहले ही उनकी 400 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं जिससे खुश होकर यूट्यूब के सीईओ ने उनके लिए विशेष प्ले बटन तैयार किया है इसमें एक नीला रत्न भी लगा है जो अब Mr Beast के पास है।

आगे क्या आने वाला है?
इस अनोखे अवॉर्ड से एक बात तो साफ हो गई — YouTube अब अपने बड़े क्रिएटर्स के लिए भी शानदार और लाजवाब तोहफे तैयार कर रहा है। साथ ही ये भी दिखाता है कि ऑनलाइन वीडियो बनाना अब सिर्फ टाइम पास नहीं रहा, बल्कि ये एक अरबों डॉलर की इंडस्ट्री बन चुका है। जिसका फायदा सबसे ज्यादा आज के नवीन लोगों को होगा।

 

Post a Comment

और नया पुराने