कुछ दिनों से एक चीज बहुत ही ज़्यादा हर एक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, लोग Gemini Ai से अपनी फोटो को एडिट करके अलग अलग डिजाइन अलग अलग लुक में बदल रहे है और अपने दोस्तों में शेयर कर रहे है, लोग फोटो से प्रभावित होकर बनाने वाले की काफ़ी ज़्यादा तारीफ़ भी कर रहे है। लेकिन लोगो को यह नहीं पता है की इसे बनाना काफ़ी ज़्यादा आसान और सिंपल है, बस कुछ चीजे समझ कर आप इसे आसानी से बना सकते है और लोगो को अपने फोटो से इम्प्रेस भी कर सकते है।
Gemini AI क्या है
Gemini Ai गूगल का एक AI टूल है जिससे आप अपने काम में इस्तेमाल कर सकते हो, आज के समय लोग अपनी इमेज को अच्छा लुक देकर काफ़ी प्रभावित कर रहे है, कुछ लोग इमेज एडिट कर के अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर पब्लिक कर रहे है और अपनी फ़ॉलोइंग बना रहे है। इस टूल को हर इंसान अलग अलग कामो में इस्तेमाल कर रहा है आप इसे अपने वर्क के हिसाब से इस्तेमाल में ले सकते है।
ऐसे बनाओ अपनी फोटो
सबसे पहले Gemini ऐप में गूगल अकाउंट से लॉगिन कर ले, इसके बाद + के साइन पर क्लिक करके अपनी मनपसंद फोटो चुन ले जिसे आप बनाना चाहते हो, ध्यान रखने योग्य बाते यह है कि इस फोटो में आपका इमेज क्लियर हो धुधला या ब्लर ना हो वरना फोटो सही से नहीं बन पाएगा।अगर फोटो अच्छी है रोशनी सही है तो रिजल्ट भी अच्छी मिलेगी, यह सब कर लेने के बाद आपको जिस भी तरह की फोटो चाहिए उसी तरह का प्रोम्ट डाले, तभी आपका फोटो बन कर तैयार होगा जब आप अपने हिसाब से प्रोम्ट डाल देंगे, तो कुछ ही सेकंड में Gemini आपकी इमेज को प्रोसेसिंग कर के अच्छा लुक का फोटो तैयार कर देगा।
ध्यान रखने योग्य बाते
दोस्तों अगर यह AI टूल आपके फोटो को पलक झपकते एक नया डिज़ाइन नया लुक दे सकता है। तो यह पलक झपकते उसे बिगाड़ भी सकता है, ध्यान रहे किसी भी प्राइवेसी फोटो को कही पर भी किसी भी AI टूल पर अपलोड ना करे, और अगर करे भी तो बहुत सावधानी के साथ हर जगह अपनी फोटो को शेयर करने से बचे सिर्फ़ वही शेयर करे जिन्हें आप अच्छे से जानते और पहचानते है, किसी पर भी आज AI के समय पर भरोसा ना करे क्योकी कोई अदर इंसान आपकी फोटो को ग़लत इस्तेमाल भी कर सकता है, और आपको फ़साने की कोशिश भी कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें