छात्रो आप सब के लिये एक नई खबर है अगर आप CBSC बोर्ड से है तो आपको यह रूल मालूम होना चाहिए, वरना हो सकता है कि आप बोर्ड का एग्जाम ना दे सकते, क्योकि सेंट्रल बोर्ड सेकेंड्री एजुकेशन की तरफ़ से कुछ नये रूल निर्धारित किए गये है। जिसका सभी CBSC छात्र को फ़ॉलो करना होगा तभी वह बोर्ड का एग्जाम दे सकेंगे। आइये जानते है कि वह कौन कौन से नियम है जिन्हें सभी छात्र को जानना आवश्यक है।
सीबीएसई के नये नियम
सीबीएसई का यह फ़ैसला छात्र के भविष्य को देखते हुए किया गया है। ताकि उनका एजुकेशन अस्तर एक कदम और आगे बढ़ाया जाये, इससे छात्रो में पढ़ाई की लगन और भी ज़्यादा बढ़ जायेगी। और एग्जाम के रिजल्ट में एक अच्छा मैसेज मिलेगा नये नियम के अनुसार सीबीएसई की तरफ़ से सभी छात्र को प्रतिदिन स्कूल आने का ऑर्डर दिया जाता है, कम से कम अटेंडेंस में छात्र की उपस्थिति 75% तक होनी ही चाहिए, कुछ कारण बस अगर छात्र स्कूल ना आना चाहे, तो उसे एक दिन पहले ही लैटर लिख कर क्लास टीचर को देना होगा।
एग्जाम की तैयारी ऐसे करो
नये रूल के मुताबिक़ सभी छात्र केवल पाठ्यक्रम पर ही ध्यान न दे ।बल्कि सभी सब्जेक्ट को समय से पहले ख़त्म भी करना है, ताकि एग्जाम की रिवीज़न के लिए अतिरिक्त समय मिल सके। बिना रिवीजन एग्जाम में नंबर गिर सकता है। इस रूल में कहा गया है समय पर स्कूल टीचर की तरफ़ से दिया गया होम वर्क और सभी प्रकार की असिस्टेंट को समय पर पूरी करनी ज़रूरी है, क्योकि सुरू से अगर आप अपने पढ़ाई की सही से करेंगे तो एग्जाम समय में कोई भी दिक़्क़त नहीं होगी।
10वी 12वी की पढ़ाई ज़रूरी है
नये नियम के अनुसार छात्र को एग्जाम देने के लिए दो साल की पढ़ाई करनी ज़रूरी है। यानी 9वी और 10वी दोनों सेल्बस का पूरा होना आवश्यक है, 10वी बोर्ड एग्जाम में अब से 9वी भी शामिल है। और 12वी बोर्ड में 11वी भी शामिल है, इसके अनुसार ही पढ़ाई करके छात्र एग्जाम में उपस्थित हो सकता है
कंपार्टमेंट एग्जाम का नया नियम
यदि किसी कारण एग्जाम में छात्र किसी सब्जेक्ट में फेल हो जाता है, और वह कंपार्टमेंट एग्जाम देना चाहता है। तो उसे कुछ नियम जानने ज़रूरी है, यदि किसी को कंपार्टमेंट देना है तो उसकी कम से कम 75% अटेंडेंस और इंटरनल मार्क्स होने ज़रूरी है। अगर इस में से कोई भी नियम का पालन नहीं होता है और छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम दे देता है तो उसे प्राइवेट कैंडिडेंट माना जाएगा एक रियल छात्र कि मान्य नहीं होगी, आपको इस बात का ज़रूर ध्यान रखना है।
जरूरी सूचना
सीबीएसई ने साफ़ तौर पर यह ज़ाहिर किया है की यदि कोई छात्र इन सब नियमों का पालन नहीं करता है, और पूरे साल मनमानी करता है। तो उसे बोर्ड एग्जाम से रद्द कर दिया जाएगा, यदि आप CBSC बोर्ड एग्जाम देना चाहते है तो आपको इन सब नियमों का पालन करना ही होगा।

एक टिप्पणी भेजें