छात्रो के लिये मौक़ा: अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप में आज ही आवेदन करे जानिए कितने रुपये राशि हमे मिलेगी

दोस्तों अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा संचालित स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 30 सितंबर 2025 है। अगर आप इसके सभी पात्रता मानदंड पूरे करते हैं तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। नीचे पूरी जानकारी दी गई है।




Azim Premji Scholarship: 2025


यह स्कॉलरशिप खासकर लड़कियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। अगर कोई लड़की ग्रेजुएशन के पहले वर्ष में पढ़ रही है, तो वह इस स्कॉलरशिप के जरिए 30,000 रुपए तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकती है। इस स्कॉलरशिप से छात्राओं को सालाना 30,000 रुपए दिए जाएंगे। इसमें हिस्सा लेने के लिए आज ही आवेदन करना जरूरी है क्योंकि आज इसकी अंतिम तारीख है। इसके बाद आवेदन बंद हो जाएगा।


अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप राशि


जो भी छात्र/छात्राएं इस स्कॉलरशिप में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें यह जानना जरूरी है कि पात्र उम्मीदवारों को कोर्स की पूरी अवधि के दौरान हर साल 30,000 रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि कोर्स पूरा होने तक हर साल मिलती रहेगी, लेकिन साल में केवल एक बार ही दी जाएगी।


स्कॉलरशिप पात्रता


अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए छात्रों को कुछ नियम और मानदंड पूरे करने होंगे। बिना पात्र हुए आप आवेदन नहीं कर सकते। मानदंड इस प्रकार हैं।


जो भी छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहता है, उसका 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सरकारी स्कूल/कॉलेज से पास होना जरूरी है। साथ ही ग्रेजुएशन भारत के किसी सरकारी कॉलेज या विश्वविद्यालय से होना चाहिए। तभी आवेदन मान्य होगा।


जेएनवी (जवाहर नवोदय विद्यालय), केवी (केंद्रीय विद्यालय) और सैनिक स्कूल के छात्र आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं। यह स्कॉलरशिप केवल उन्हीं छात्रों के लिए मान्य होगी जिन्होंने NMMS परीक्षा (नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप) में अर्हता प्राप्त की हो।


अगर कोई छात्र इन मानदंडों को पूरा नहीं करता, तो उसका आवेदन अमान्य माना जाएगा।


आवेदन करने की प्रक्रिया 


अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइड azimpremjifoundation.org पर जाना होगा। वहां होम पेज खुलेगा।

होम पेज के मेनू में What We Do सेक्शन पर जाएं और Education पर क्लिक करें। यहां आपको स्कॉलरशिप से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देगी।

अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो Login (Already) पर क्लिक करें। अब अपने यूज़रनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।

इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरकर सबमिट करें। इतना करने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने