यूट्यूब यूजर के लिये ख़ुसख़बरी: भारत में लांच हुआ ad-free सब्सक्रिप्शन प्लान जिसका फ़ायदा हर कोई ले सकता है

दोस्तों गूगल ने यूट्यूब प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन लांच किया है जो कि एक बेहद खुशखबरी की बात है। जिसका सब्सक्रिप्शन लेने पर यूज़र यूट्यूबर पर कई सारी चीजे विज्ञापन फ्री देख सकता है। कम से कम प्राइज़ में आप अपना और अपने परिवार का यूट्यूब सब्सक्रिप्शन परचेस कर सकते हो।




इस सब्सक्रिप्शन का फ़ायदा 


जब भी आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हो या कोई म्यूजिक सुनते हो तो आपके वीडियो पर कई बार ऐड चलने लगता है। म्यूजिक सुनते वक्त बीच बीच में रुकावट बन जाता है, ऐसे में हम वीडियो या फिर म्यूजिक का आनंद भरपूर नहीं ले पाते है। इसको ध्यान में रखते हुए गूगल में यूट्यूब यूज़र के लिए एक सस्ता सब्सक्रिप्शन लेकर आया है जिसे यदि आप ऐक्टिव कर लेते हो, तो आप बहुत सारी वीडियो और म्यूजिक विज्ञापन फ्री देख सकते हो। इससे वीडियो देखते वक्त आपका डेटा भी बचेगा क्योकि विज्ञापन से एक्स्ट्रा इंटरनेट ख़त्म होता है और म्यूजिक सुनते वक्त हम अपने स्मार्टफ़ोन को लॉक नहीं कर सकते लेकिन सब्सक्रिप्शन के बाद हम म्यूजिक सुनते वक्त फ़ोन पर दूसरा काम करने के साथ साथ यदि चाहे तो फ़ोन लॉक भी कर सकते है म्यूजिक चलती रहेगी बैटरी भी बचेगी, और हम आनंद भी ले पायेंगे।


Youtube Premium Lite की क़ीमत


दोस्तों गूगल ने यूट्यूब यूजर के लिए जिस सब्सक्रिप्शन प्लान को लांच किया है उसकी ज़्यादा क़ीमत नहीं है। इसे एक सामान्य इंसान भी आसानी से परचेस कर सकता है। गूगल ने इसीलिए इस प्लान को लाया है। ताकि ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति भी इसका आनंद उठा पाये, इस प्लान की क़ीमत भारत के अंदर सिर्फ़ 89 रुपये रखी गई है यदि आप इसका आनंद उठाना चाहते हो तो इस प्लान में आपको बहुत सारी फ़ैसिलिटी प्रोवाइड की जाएगी।


इस प्लान में क्या क्या मिलेगा 


जो भी यूजर इस प्लान को अपने फ़ोन में एक्टिक करता है उसे यूट्यूब पर गेमिंग, फ़ैशन, ब्यूटी, और न्यूज़ कई तरह की वीडियो बिना विज्ञापन के देखने को मिला है। इन सब वीडियो के अंदर आपको कही पर भी ऐड देखने को नहीं मिलेगा, गूगल ने यूट्यूब के अंदर साफ़ तौर पर लिखा है की Most Video Ad-free रहेगी यानी इसका मतलब सीधा सा है की कुछ कुछ वीडियो पर ऐड चलेगी बस जितना बताया गया है उसे छोड़कर, सभी यूजर के लिये खाश तौर पर न्यूज़ देखने में ही परेशान होती है जिसे अब गूगल में खत्म कर दिया है।


यूट्यूब प्रीमियम लाइट किसके लिये है 


यह यूट्यूब सब्सक्रिप्शन उनके लिए फ़ायदेमंद होगा जो हर रोज़ न्यूज़ खबर देखते है अब इस सब्सक्रिप्शन से वह बिना विज्ञापन के बिना रुकावट के फटाफट हर एक न्यूज़ को जान सकते है। जिन लोगो को गेमिंग वीडियो देखना पसंद है जो लाइव स्ट्रीम देखते है उनके लिये अच्छा है, इसका सबसे खाश बात यह सब्सक्रिप्शन हर एक डिवाइस पर काम करेगा चाहे वह लैपटॉप हो स्मार्टफ़ोन हो या फिर स्मार्ट टीवी हो।


Post a Comment

और नया पुराने