स्टूडेंट पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाए-4 सबसे आसान तरीक़े जो और कोई भी नहीं बताएगा/How to make money online as a student!
आज के समय में पैसा बहुत ही ज़रूरी हो चुका है जिसके बिना ना तो हम पढ़ाई कर सकते है और ना ही हम कही घूमने जा सकते है और सबसे बड़ी समस्या पैसे का Student को ही होती है।चाहे वो Choching की फ़ीस भरनी हो चाहे Collage ki फ़ीस पैसा हर एक जगह पर ज़रूरत बन चुका है ऐसे में यदि हमें कोई ऐसा तरीक़ा मिल जाये जिससे हम अपनी pocket money 💴 निकाल सके तो काफ़ी जादा हमारे लिए helpful रहेगी।
How to make money online ये सबसे जादा पूछे जाने वाला सवाल विद्यार्थी के जिसका answer बहुत ही कम जगहों पर मिलेगा अगर मिला भी तो बहुत ही उबाऊ रहता है।But यहा आपको 4 ऐसे आसान तरीक़े मिलेंगे जिसके अपर अगर आपने पढ़ाई के साथ साथ मन लगाकर काम किया तो ये आपके Life में एक earning का ज़रिया भी बन सकता है जिस पर आपको रोज़ का 3-4 घंटे ही देने है लेकिन यही मेहनत आपको बहुत आगे तक भी पहुँचा सकती है नीचे कुछ ऐसे तरीक़े है जो आप आसानी से कर सकते है।easy to make money online for student💴
1 फ़्रीलांसिंग[Freelancing] स्किल के ज़रिए कमाई
प्लेटफ़ॉर्म = Fiverr, Upwork, Freelancer,
॰ कंटेंट राइटिंग [Content Writing]
एक student किसी course ke ज़रिए content writing को सीखकर freelancing में बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकता है जब आप कंटेंट राइटिंग में एक्सपर्ट हो जाएँगे तो आप fiver जैसी वेबसाइट पर अच्छा पैसा क्लाइंट से ले सकते है
॰ वीडियो एडिटिंग [video editing]
freelancing में वीडियो editing की आज बहुत ही जादा डिमांड हो चुका है अगर क्लाइंट को आपका एडिटिंग पसंद आया तो क्लाइंट इस चीज के भी अच्छा पैसा देता है बस आपको अच्छी कमांड बनाने की ज़रूरत है:
॰ ग्राफ़िक डिजाइनिंग [Graphics desining]
जिस तरह बाक़ी चीजो का मार्केट के अंदर डिमांड है वैसे ही ग्राफ़िक डिज़िनिंग का भी काफ़ी जादा डिमांड है बड़े से बड़े क्रिएटर के लिए भी आप ग्राफ़िक डिज़िनिंग कर सकते है अलग अलग company में भी ग्राफ़िक डिज़ाइनींग का काफ़ी जादा डिमांड है जब आप इसमें समय देकर एक्सपर्ट हो जाएँगे तो आप बहुत तरीक़े से पैसे कमा सकते है फिर आपको how to make money 💰 search करने की भी ज़रूरत नहीं होगी।
2 ब्लॉगिंग [Bloging] कंटेंट से कमाई
प्लेटफ़ॉर्म=Bloger.com,wordpress 📑
आप अपना ख़ुद का वेबसाइट शुरू कर के उसे मोनेटाइज़ कर सकते है सकते है और एक पैसे कमाने का बेहतरीन ज़रिया बना सकते है आप इसे free में भी सुरू कर सकते है और premium सीर्विस के ज़रिए भी , फ्री में शुरुआत करने के लिए आप blogger.com पर शुरू कर सकते है: और यदि प्रीमियम सर्विस लेनी है तो आप wordpress पर शुरू कर सकते है
1 Artical writing 🖋️
जब आप अपने website पर artical लिखना शुरू करेंगे तो तब आप एक nice डिसाइड करेंगे जिस पर लगातार आप artical पोस्ट करेंगे:और यह आपको तब तक करना होगा जब तक आप इसमें expert ना हो जाये, इसके बाद ही पैसे कमाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
2 website Monetize💶💶💶
जब आप वेबसाइट बनाकर उसपे लगातार artical पोस्ट करेंगे तब आपको अलग अलग कंट्री से traffic आना दूरी होगा, जब एक बार traffic आने लगता है और आपका आर्टिकल लोगो को पसंद आता है तो google उसे आगे पुस करता है जिससे overall website रैंक करने लगता है और आपको google adsense का approvel मिल जाता है और आपकी income💶 शुरू हो जाती है और
3 [Youtube channel]यूट्यूब चैनल से कमाई
1 Long video creat📹
2 Short video creat 📹
Student पढ़ाई के साथ साथ अगर एक छोटा सा यूट्यूब चैनल चालू कर के उस पर content creat करना शुरू करे तो यह भी एक बड़ा कमाई करने का जरीया बन सकता है 💴 इसे आप दो तरीक़े से शुरू कर सकते है।
Long video -
youtube पर आप long वीडियो Creat करके एक पैसिव इनकम का सोर्स बना सकते है आप अगर स्टूडेंट है तो आप अपनी पढ़ाई से related topics को ही cover करना शुरू कर सकते है इससे आपका रिवीजन भी होगा और आप student लाइफ के अंदर पैसा भी कमाना शुरू कर सकते है।
Short video -
youtube पर short वीडियो बनाकर आप एक अच्छा पैसा कमा सकते है, और ये बनाना काफ़ी ज्यादा आसान भी है अगर आपको एक long वीडियो बनाने में 2 दिन लगते है तो वही एक short वीडियो बनाने में केवल 2 घंटे ही लगते है इसीलिए अगर आप इसे creat करना शुरू करे तो यह भी आपके लाइफ में एक पैसा💶💶💶 का ज़रिया बन सकता है
[Monetize] चैनल 💰💰💰
जब आपके चैनल पर अच्छे view आने लगते हैं और 1000 subscriber और 4000 घंटे का watchtime पूरा हो जाता है तब youtube की तरफ़ से एक mail आता है: की आपका चैनल successfully monetize हो चुका है और आपके वीडियो पर अब से add चलना शुरू हो जाएगा जब आपको यह mail आता है उसके बाद से आप earning करना शुरू कर देते है लेकिन इसके लिए आपका वर्जिनल content होना बहुत ज़रूरी है।easy to way make money online for YouTube channel
4 [Study]📖 Note’s सेलिंग
student पढ़ाई के साथ साथ उसी note’s को sell करके अच्छी income का सोर्स बना सकता है जिससे वो अपना pocket money और खर्च आराम से निकाल सके।
प्लेटफ़ॉर्म = Stuvia , Studypool
Selling प्रोसेस….
आप पढ़ाई के साथ साथ जो भी आपका नोट्स है जो भी आप लिखते हो आपका थ्योरी copy उसे आप PDF में convert करके अलग अलग website पर sell कर सकते है:स्टडी पूल जैसे वेबसाइट पर स्टूडेंट अपने से बेहतर स्टूडेंट के note’s को ख़रीदना चाहते है और यह exams के कुछ दिन पहले जादा sell होता है
[ निष्कर्ष ]
तो अब आपने जीतने तरीक़े को समझा उसमें से आप इंट्रस्ट को चुने और उस पर लगातार कुछ महीने work करके देखें: आपको result बहुत ही बढ़िया दिखेगा ध्यान रहे कि यह कोई शॉर्टकट नहीं है इसमें आपका skill का बेहतर होना बहुत ज़रूरी है वरना आप लंबे समय तक पैसा नहीं कमा सकते है उम्मीद है की Student life के साथ पैसे कमाने का इससे बढ़िया सरल और बेहतरीन तरीक़े और कही नहीं मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें