कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में जितने भी उम्मीदवार शामिल हुए थे और परीक्षा दिए थे वह अपने प्रश्न पत्र में दिए उत्तर की जांच सही-सही कर सकते हैं, आयोग ने अपनी परीक्षाओं की सुरक्षित पारदर्शी बनाने के लिए कई बड़े और महत्वपूर्ण नियम घोषित किए हैं जिसको हमें जानना बहुत ही जरूरी है इस आयोजन में उम्मीदवार को उत्तर कुंजी दिया जाएगा जिससे वह अपनी परीक्षा में लिखें प्रश्न के उत्तर की सही-सही जांच कर सके।
नया नियम क्या है
एसएससी की तरफ से नया नियम लागू हुआ है की हर एक उम्मीदवार परीक्षा पूरी होने के बाद question पेपर और सीट Answer Key सहित ऑनलाइन माध्यम से आसानी से देख सकेगा इससे हर एक छात्र सरलता से अपनी question पेपर का आंसर सही है या नहीं जांच कर पाएगा, अब हर एक छात्र अपने पेपर का पारदर्शी कर पाएगा यह सुविधा छात्र के भविष्य के लिए ही जारी किया गया है।
आपत्ति शुल्क में बदलाव
छात्रों आज से पहले अगर कोई भी छात्र एसएससी की tentative answer key पर किसी भी प्रकार का आपत्ति दर्ज करता था तो इसके लिए एक शुल्क जमा करना होता था जो कि प्रत्येक प्रश्न ₹100 निर्धारित किया गया था, लेकिन अभी से ही घटकर₹50 प्रति प्रश्न कर दिया गया है।
• इससे फायदा यही होगा कि ज्यादा से ज्यादा छात्र अपने आपत्ति को दर्ज कर पाएगा कम से कम रुपए के अंदर।
• SSC आगे चलकर भविष्य में रिफंड सिस्टम भी लागू करने वाला है, अगर आपत्ति दर्ज किए हुए छात्र का आपत्ति सही पाई गई तो उसकी फीस वापस कर दी जाएगी और कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
मल्टी-शिफ्ट परीक्षा पर नियम
छात्रों एसएससी की तरफ से कई बड़ी परीक्षाओं का आयोजित किया जाता है, जिसमें CGL, CHSL, और भी परीक्षा शामिल है जो की पूरी तरह से मल्टी मोड में आयोजित किया जाता है, लेकिन अब आयोग की तरफ से नया नियम निकाल कर आया है , कि Candidates को अपनी रिस्पांस शीट देखने का मौका मिलेगा, क्योंकि इससे यह फायदा होगा हर एक परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित होगी हर शिफ्ट के प्रश्न अलग होंगे ऐसे में पेपर लीक होने का कोई भी चांस नहीं रहेगा।
छात्रों पर असर
1. अब हर एक छात्रा को साफ पता चलेगा कि उसने परीक्षा देते वक्त कहां और कैसे गलती की है।
2. अब अगर छात्र को आपत्ति दर्ज करनी होगी तो कम से कम शुल्क के अंदर वह अपनी आपत्ति दर्ज कर पाएगा।
3. अगर छात्र अपनी रिस्पांस सीट देख पता है तो वह छात्र भविष्य की तैयारी में सुधार करने में सक्षम होगा।
निष्कर्स
SSC का यह उठाया गया कदम सचमुच में छात्रों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, उनका भरोसा परीक्षा के प्रति मजबूत और दृढ़ हो जाएगा, अब न केवल छात्र परीक्षा देगा बल्कि उसके बीच में ट्रांसपेरेंसी भी बढ़ेगी, सभी छात्र को या सलाह दी जा रही है कि किसी भी तरह की जानकारी को सच तभी माने जब वह उसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उस खबर को खुद पढ़ ले।

एक टिप्पणी भेजें