दोस्तों कुछ दिनों से मौसम का वातावरण बहुत भयंकर चल रहा है। कही पर तूफ़ान तो कही पर बारिश लगातार हो रही है। दिल्ली के अंदर भी मौसम अपना रुख़ बदलकर बारिश कर रहा है, कल दशहरा के दिन राजधानी दिल्ली के अंदर बारिश का क़हर देखने को मिला है। बादल का तो हटने का नाम और निशान ही नहीं दिख रहा है, काले घने बादल के साथ वर्षा लगातार देखने को मिल रहा है। कही हल्की बारिश तो कही पर रुक रुक कर झीम झीम बारिश हो रही है, नीचे मौसम विभाग का अलर्ट भी जारी है।
![]() |
| दिल्ली NCR weather alert |
मौसम विभाग का अलर्ट
इस मौसम और लगातार बारिश के नज़ाकत को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट को जारी किया है, जिसमे साफ़ तौर पर दिख रहा है की शुक्रवार के दिन भी बारिश होने का पूरा संकेत है। बादल घना रह सकता है, हल्की बारिश लगातार हो सकती है मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विछोभ का असर आज के दिन भी रह सकता है। सुबह और शाम के समय घने बादल बन सकते है बिजली चमक सकती है, और मध्यम अस्तर पर वर्षा होने की पूरी संभावना बताई जा रही है।
कल का तापमान
कल के मौसम का तापमान कम से कम 23 डिग्री और ज़्यादा से ज़्यादा 34 डिग्री बने रहने का संकेत है, और कल सनिवार के पूरे दिन हल्की बारिश का मौसम रहेगा, थोड़ी बहुत बीच बीच में गर्मी लग सकती है।
चेतावनी और सावधानियाँ
• इस एलर्ट के मुताबिक़ भारी बारिश और बिजली कड़कने का संकेत दिखाई जा रही है।
• यमुना नदी का पानी बढ़ रहा है, और जिस तरह से मौसम का संकेत है ऐसे में बाढ़ भी आने का संकेत है।
• सड़क पर अर्थात् टूटे फूटे रास्ते में वाहन चलाते समय काफ़ी ज़्यादा सावधानियाँ बरतने की ज़रूरत है।
आने वालो दिनों का रुख़
मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक़ आने वाले कुछ दिनों तक बारिश बने रहने का संकेत है, और मौसम का तापमान भी न्यूनतम डिग्री पर रहने वाली है क्योकि जिस तरह से मौसम और बादल का क़हर देखने को मिल रहा है ऐसे में अभी कुछ दिनों तक बारिश बरकरार बना रहने का संकेत है।
हो सकता है कि कुछ दिन बीतने के बाद तापमान नार्मल हो सकता है लेकिन अभी जल्दी में कोई संकेत नहीं दिख रहा है।

एक टिप्पणी भेजें