Instagram New Feature: अब दोस्तों संग लोकेशन, रील्स और स्टोरी शेयर करें

इंस्टाग्राम ने भारत के यूजर के लिये नये नये बदलाव करता रहता है, कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम ने नया मैप फ़ीचर शुरू किया। इस नये बदलाव में यूजर अपने फ़्रेंड्स के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकता है, और इस मैप के ज़रिए आपके दोस्तों को आपका रिल्स, स्टोरी, और पोस्ट भी दिखेंगे। जो की एक बेस्ट फ़ीचर है इसमें आप अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते है आपका लोकेशन आपके हिसाब से चुने हुए फ़्रेंड्स ही देख सकेंगे।

Instagram new Feature: जल्द लांच होगा भारत में 

Instagram New Feature: भारत के अंदर इंस्टाग्राम नया मैप न फीचर रोल आउट शुरू किया है। इस फ़ीचर का इस्तेमाल यूजर अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है, यूजर अपने हिसाब से सेलेक्ट किए हुए किसी भी दोस्त के साथ या फिर किसी ग्रुप में प्रजेंट लोकेशन शेयर कर सकता है। साथ ही में अगर यूजर चाहे तो अपने मनपसंद के हिसाब से Reels, Stories, Notes और पोस्ट भी मैप के ज़रिए शेयर कर सकता है। चलिए हम इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझते है।

लोकेशन शेयरिंग के साथ डिस्कवरी

• इंस्टाग्राम की तरफ़ से जो नया फ़ीचर इंडिया में आया है। इससे यूजर अपने लोकेशन शेयरिंग को कस्टमाइज़ आसानी से कर सकता है। यूजर अपने हिसाब से जिसको लोकेशन शेयर करना चाहे और जिसके लिये ऑफ रखना चाहे आसानी से कस्टमाइज़ कर सकता है। 

• इस नये बदलाव से यूजर को काफ़ी फ़ायदा होगा। जैसे की अगर यूजर अपने दोस्त के साथ घूमने का प्लान बना कर घर से निकले तो वह एक दूसरे का तुरंत लोकेशन जान सकेंगे। इस समय कहा पर हो, कितनी और देरी लग सकती है पहुँचने में, कोई एक निश्चित स्थान पर रुक कर यूजर अपने दोस्त की लोकेशन के ज़रिए वहाँ तुरंत बुला सकता है।

Instagram Map कैसे काम करेगा 

इस नये बदलाव और नये फ़ीचर में इंस्टाग्राम ने साफ़ कहा है कि इससे यूजर को मिलने-जुलने में आसानी रहेगी, सबसे ज़्यादा यह भीड़ भाड़ वाली जगहों पर हमारे काम आयेगा, आप इंस्टाग्राम के मेसेज में किसी दोस्त के साथ किया गया चैटिंग में अपनी करेंट लोकेशन शेयर कर पायेंगे, इसमें आपकी तरफ़ से आपके हिसाब से पूरी प्राइवेसी रहेगी कोई अन्य इसमें कुछ नहीं कर सकता है।

Snapchat का यह दूसरा रूप है 

इंस्टाग्राम के लिये यह यूनिक फ़ीचर है लेकिन हम आपको बता दे की Snapchat में यह फ़ीचर बहुत पहले से ही है। यह कोई नया फ़ीचर नहीं है। लेकिन हा इंस्टाग्राम के लिए यह नया है कुछ लोगो का कहना है की Meta को इस फ़ीचर को लाने में बहुत समय लग गया। यह फ़ीचर इस साल ग्लोबली सुरू हुआ था अब भारत के अंदर आने वाला है। एक तरीक़े से यदि देखा जाये तो इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफार्म को बढ़ावा देने के लिये ही इस फ़ीचर की लाँच किया है इससे इंस्टाग्राम और भी ज़्यादा प्रमोट होगा।

Instagram Map Feature: प्राइवेसी पर पूरा ज़ोर होगा 

इंस्टाग्राम की तरफ़ से यह मैप का नया फ़ीचर सिर्फ़ यूजर के सुविधा के लिए नहीं है बल्कि यूजर के प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। कंपनी इस बात का पूरा ध्यान रख रही है की इस फ़ीचर से किसी भी यूजर का प्राइवेसी लीक ना हो, यूजर अपने हिसाब से यह तय कर सके की उसको अपना लोकेशन किसके साथ शेयर करना है और किसके साथ नहीं। और इसे कभी भी यूजर अपने हिसाब से बंद कर सकेगा। इससे यूजर को फ़ायदा ही होगा किसी भी प्रकार से वह इस फ़ीचर से परेशानी में नहीं जाएगा

यूजर को कैसे होगी दिक्कत

जब कोई यूजर अपना लोकेशन ऑन कर देगा तो वह अपने आप ही कभी भी बंद नहीं होगा यूजर को हर बार बंद करना होगा। हो सकता है कि किसी को लोकेशन शेयर करने के बाद यूजर इसे भूल जाए, और लोकेशन लगातार भेजे हुए पर्सन को दिखता रहे। इसमें थोड़ी सी दिक़्क़त हो सकती है, इसी वजह से एक्सपर्ट यूजर और कंपनी भी सावधानी बरतने को हमेशा कहती है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के नवीनतम अप्डेट्स और आधिकारिक रिपोर्ट द्वारा दिया गया है। इसमें समय समय पर बदलाव भी संभव है। इसीलिए नवीनतम और सटीक जानकारी के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट या फिर APP नोटिफिकेशन से मिलेगा।

Post a Comment

और नया पुराने