Gold-Silver Price Today: सोना-चाँदी चमके, बढ़े दामों ने चौंकाया निवेशकों के चेहरे खिले

इस समय दिवाली आने वाली है, हर कोई सोने की नई नई वस्तु ख़रीदना चाहता है। लेकिन किसी को यह नहीं पता की इस समय सोने के दाम में क्या चल रहा है। इस त्योहार में धनतेरस के दिन सोना हो या चाँदी किसी ना किसी चीज को तो लेना ही चाहिए यह बहुत सुभ माना जाता है। लेकिन महगाई के कारण कोई कोई ख़रीदने में असमर्थ रह जाता है। आइये देखते हैं की Gold और Silver के दाम में क्या उछाल आया है।


क्या है सोने और चाँदी का भाव 

इस समय त्योहार की की वजह से सोने और चाँदी के दाम में काफ़ी उछाल देखने को मिल रहा है। आज सुबह 9 बजे के बाद  से सोने के दाम में तेज़ी देखने को मिल रही है, सोने में आज 764 रुपये लगभग और चाँदी में 1200 रुपये से ज़्यादा उछाल देखने को मिल रहा है। जो की एक अलग ही रफ़्तार में है और इसकी रफ्ता त्योहार बीतने के बाद ही रुक सकता है, अभी इसके रफ़्तार में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। अगर ये तेज़ी इसी प्रकार बनी रही तो, सोने का भाव 1,30,000 रुपये तक भी जल्द ही पहुँच सकता है, आइये और भी कुछ देखते है।

चाँदी कितनी क़ीमत है आज 

सोने में साथ साथ चाँदी के दाम में भी रफ्तार देखने को मिल रहा है सुबह से लगभग 9:30 बजे के बाद से चाँदी के दाम में भी तेज़ी देखने को मिली है। इस समय लगभग एक किलो चाँदी 1,60,260 रुपये चल रही है। जिसके अंदर 700 रुपये के ऊपर प्रति किलो बढ़ती दर्ज किया गया है, विसेश्यज्ञों के अनुशार UK में डॉलर की क़ीमत के हलचल के कारण सोने और चाँदी में बढ़ोतरी देखने की मिल रही है अभी जिस तरह से रफ़्तार है यह और भी ऊपर जा सकती है। लेकिन किसी समय पर अचानक ग्राफ़ नीचे की तरफ़ भी जा सकती है।

अंतररास्ट्रीय बाज़ार का असर 

इस समय बाहरी पैसा यानी डॉलर की क़ीमत में कमी देखने को मिल रही है, इसी वजह से भारत के अंदर सोने और चाँदी का दाम में काफ़ी उछाल देखने की मिला, अगर हलचल और भी बढ़ी डॉलर के अंदर तो इंडिया में भी सोने और चाँदी में रफ़्तार देखने को मिल रहा है।

लोगो को क्या परेशानी होगी 

इस समय जब त्योहार का महोल बना हुआ है। हर कोई सोने और चाँदी की वस्तु ज़रूर ख़रीदते है ऐसे में यदि रफ़्तार इसी तरह बनी रही तो सभी लोगो को काफ़ी ज़्यादा दिक़्क़त हो सकती है क्योकि इस त्योहार में कितने लोग ऐसे है जो बहुत ग़रीब और आर्थिक रूप से कमजोर है लेकिन फिर भी थोड़े बहुत सोने या फिर चाँदी की वस्तु ख़रीदना चाहते है। इस बढ़ती तेज़ी में उन्हें सोना ख़रीदने में बहुत दिक़्क़त होगी, और त्योहार के समय ख़रीदना सुभ माना जाता है इसीलिए हर कोई कुछ ना कुछ ज़रूर लेगा।

सूचना: चांदी के दामों में आज की हल्की तेजी यह संकेत देती है कि बाजार फिलहाल सकारात्मक मूड में है। अगर वैश्विक परिस्थितियाँ स्थिर रहती हैं और घरेलू मांग बनी रहती है, तो आने वाले दिनों में चांदी के भाव में और बढ़त देखने को मिल सकती है।

Post a Comment

और नया पुराने