Open Ai chat जीपीटी के ज़रिए अब आप किसी को भी पेमेंट कर पायेंगे, कंपनी ने RAZORPay और NPCI के साथ साझा किया है। यह सिस्टम chatgpt में आते ही धमाल मचने वाला है, इसमें सिंगल प्रोम्ट से आप पेमेंट कर पायेंगे। यह सिस्टम अभी प्रोसेस में है जब यह पूरी तरह वर्क करने लगे गा तो कंपनी इसे यूजर के लिए उपलब्ध करा देगी।
ChatGPT UPI Payment: अभी तक हम सिर्फ़ चैट जीपीटी के थ्रू केवल लिखना रिसर्च करना इमेज जनरेट करना और आदि चीज़ करना यह सभी करने में सक्षम थे लेकिन कुछ समय बाद कंपनी इसके अंदर पेमेंट सिस्टम भी लाने वाली है। अब आप open ai का इस्तेमाल से अपने दोस्त को पेमेंट भी कर पायेंगे। जैसे की upi के ज़रिए आप करते है। बस इसमें सिस्टम थोड़ा अलग होगा। कंपनी ने नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के साथ इसी काम में लगी है जैसे ही यह हमारे इस्तेमाल के लायक़ तैयार होगी तो ChatGPT के अंदर एक और फ़ीचर ऐड हो जाएगा जिसमे हम सिर्फ़ एक सिंगल promt के ज़रिए पेमेंट कर पायेंगे।
AGENTIC PAYMENT फ़ीचर क्या है
ChatGPT कुछ कंपनी के ज़रिए अपने प्लेटफार्म में नया फ़ीचर लाएगी जिससे हम पेमेंट कर पायेंगे। ओपन एआई ने Razorpay, NPCI के साथ मिलकर ChatGPT में नया सिस्टम लाने वाली है कंपनी चाहती है कि हमारे यूजर को कही और जाने की ज़रूरत ना पड़े। वह एक ही जगह से बाक़ी काम के साथ साथ पेमेंट भी कर सके, और शॉपिंग भी कर पाये। कंपनी इसकी टेस्टिंग में लगी है यह प्रोजेक्ट पूरा होते ही यूजर के इस्तेमाल के लिए सुरू कर दिया जायेगा।
ChatGPT से पेमेंट किस प्रकार होगा
कंपनी अभी इस प्रोजेक्ट पर टेस्टिंग कर रही है यूजर के इस्तेमाल के लिए होते ही इसे एप्लीकेशन के अंदर सिफ़्ट कर दिया जाएगा।ChatGPT में एजेंटिक AI फ़ीचर को Razorpay ने तैयार किया है। यह फ़ीचर यूजर को पेमेंट का सेक्शन देगा, जिसके ज़रिए यूजर एक दूसरे को पेमेंट कर पाएगा। जैसे की Axis bank, Airtel Payment bank, UPI Circle, और भी पेमेंट मैथड से यूजर को पेमेंट करने का मौक़ा देगा।
यह फ़ीचर कब तक लांच होगा
अभी इसके लांच का समय निर्धारित नहीं किया गया है, क्योकि open ai अभी इस प्रोजेक्ट पर काम के साथ इसकी टेस्टिंग भी कर रही है। इसे तुरंत ही लांच कर देना लोगो के लिए और कंपनी के लिए भी ख़तरनाक हो सकता है, क्योकि यह कोई नार्मल सी चीज नहीं है पेमेंट वाला मैथड AI के साथ जुड़ा है। यह फ़ीचर अभी टेस्टिंग फ़ेज में है। इसे बिना सिक्योरिटी के लांच नहीं किया जा सकता क्योकि इस सिस्टम में ओपन एआई को आपका फाइनेंसियल इनफार्मेशन मिल जाता है जो कि सही चीज बिलकुल भी नहीं है। अगर किसी तरह किसी का डेटा इधर उधर हो जाता है तो, उस यूजर को काफ़ी ज़्यादा परेशानी हो जाएगी।
क्या हो सकती है चुनौतियाँ
दोस्तों इस नये सिस्टम का ChatGPT में आ जाने से यूजर काफ़ी ज़्यादा बढ़ जाएँगे लेकिन इसी के साथ साथ उनके प्राइवेसी पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
• पेमेंट जुड़ने के बाद Open Ai को उसी हिसाब से यूजर के प्राइवेसी पर भी भरपूर ध्यान देना होगा।
• हर देश में पेमेंट का रूल और रेगुलेशन अलग अलग तरह के होते है, लांच के समय कंपनी को तथा पेमेंट के समय यूजर को प्राइवेसी का ध्यान रखना होगा।
निष्कर्ष
ChatGPT में पेमेंट मेथड ऑप्शन का जुड़ना एक महत्वपूर्ण कदम है जो न केवल यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा, बल्कि OpenAI को भी वैश्विक स्तर पर और अधिक लोगों तक पहुंचने में मदद करेगा। भारत जैसे देशों में जहां डिजिटल पेमेंट का चलन तेज़ी से बढ़ा है, वहां यह बदलाव एक बड़ा अंतर ला सकता है।

एक टिप्पणी भेजें