Amit Shah का बड़ा कदम: Gmail को कहा अलविदा, अब इस्तेमाल होगा Zoho Mail

कुछ दिन पहले ही जीमेल को टक्कर देने जो हो मेल मार्केट में आया है गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपना ईमेल का प्लेटफार्म जीमेल से बदलकर अब Zoho Mail को अपना लिया है, ऐसे में यह एक ट्रेडिंग खबर बन चुकी है, इसके बारे में उन्होंने जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दिया है, आइये हम देखते हैं कि क्या है Zoho मेल और क्या यह सचमुच में जीमेल को टक्कर दे सकता है।

Zoho Mail: भारत के अंदर टेक्नोलॉजी की बढ़ोतरी की रफ्तार प्रतिवर्ष बढ़ती ही जा रही है, मेड इंडिया टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है, जीमेल के बदले में जोहो मेल सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन चुका है, कल के दिन 8 अक्टूबर 2025 को आधिकारिक रूप से गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है उन्होंने अपना प्लेटफार्म बदलकर Zoho मेल कर लिया है, यह जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने खुद अपने ट्विटर आईडी पर ट्वीट किया है, यह खबर लोगों के बीच में फैल चुकी है अमित शाह ने अपना एक नया ईमेल आईडी भी शेयर किया है जिस पर वह भविष्य में अलग-अलग तरीके की जानकारी भी शेयर करेंगे।


ZohoMail: भारत के अंदर नया प्लेटफार्म


Zoho Mail लोगों के बीच में फैल चुका है 

भारत के अंदर जितने भी सरकारी विभाग हैं उन सभी सरकारी विभागों में ज्यादातर Zoho मेल का इस्तेमाल होना शुरू हो गया है, कुछ लोग इसे यह समझने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं कि क्या यह जीमेल से बेहतर है, अब लोग बाहरी तकनीकी को अपनाने की बजाय खुद अपने देश भारत के तकनीक को अपनाने की तरफ बढ़ रहे हैं और यह एक अच्छा संकेत है, अगर आप Zoho मेल पर शिफ्ट होना चाहते हैं तो आप अपने पुराने मेल को जीमेल से Zoho Mail पर आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं।

Zoho Mail का खूब प्रमोशन हुआ 

गृह मंत्री अमित शाह ने जब से ट्विटर पर ट्वीट किया है कि वह जीमेल को छोड़कर जोहो मेल इस्तेमाल करना शुरू कर दिए हैं, तभी से जावो कंपनी का खूब प्रमोशन हुआ अमित शाह के ट्वीट करने के बाद चौहान का रिप्लाई भी आ गया है, Zoho Workplace ने रिप्लाई में अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है, क्योंकि इस वजह से Zoho Mail भारत के अंदर खबर की तरफ फैल चुका है, और लोग इसे बेहतर प्लेटफॉर्म समझकर अपनाने का सोच रहे है, Zoho कंपनी के इंजीनियर इस प्रोजेक्ट पर पिछले 20 सालों से कम कर रहे थे इसीलिए वेम्बू लिखा है कि वह इस मोमेंट को अपने इंजीनियर को डेडिकेट करना चाहते हैं।

Zoho Mail या Gmail क्या है बेहतर

जीमेल भारत के अंदर इस्तेमाल होने वाला गूगल का एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से लोग काफी सारी चीज एक फोन से दूसरे फोन में भेज सकते हैं, Zoho Mail या Gmail दोनों प्लेटफार्म बेहतरीन है, सुरक्षा और उपयोगिता में अंतर है यह आपकी सोच व्यक्ति के कार्यों पर निर्भर करता है कि कौन सा प्लेटफार्म आपके लिए बेहतर है, Zoho मेल एक भारतीय कंपनी जो हो कॉरपोरेशन द्वारा विकसित किया गया, परन्तु जीमेल गूगल का खुद का एक प्लेटफार्म है।

Zoho फ्री प्लान में भी एड-फ्री सर्विस देता है, जबकि Gmail में भी एड -फ्री देखने को मिलते है लेकिन शेयर्ड स्टोरेज जल्दी भर जाते हैं, Zoho फ्री में कस्टम डोमेन सपोर्ट देता है, और सिक्योरिटी के लिए भी इसकी मजबूती देखी गई है, यह सब इस दोनों प्लेटफार्म के बीच का अंतर है।


सूचना: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और आधिकारिक स्रोतों पर आधारित है। हमारा उद्देश्य पाठकों तक ताज़ा और सटीक जानकारी पहुँचाना है। यदि भविष्य में सरकार या अमित शाह जी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया जाता है, तो हम इस आर्टिकल को अपडेट कर देंगे।कृपया अफवाहों या अपुष्ट दावों पर विश्वास न करें सत्यापित जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों को ही देखें।


Post a Comment

और नया पुराने