Weather Alert: आज यूपी के इस इलाको में जमकर बारिश होने की संभावना जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

दोस्तों उत्तर प्रदेश मौसम विभाग की तरफ से मौसम की जानकारी सामने निकल कर आई है, इस समय उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, कुछ दिनों से बारिश लगातार हो रही है लेकिन खबर के मुताबिक हो सकता है अब बारिश का जाने का समय आ चुका है मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों में आज का मौसम कैसा रहेगा इसका अलर्ट जारी कर दिया है, नीचे आपको टेबल के माध्यम से पता चलेगा किन-किन राज्यों में आज मौसम कैसा रहेगा।




मौसम विभाग की तरफ से जानकारी


मौसम विभाग की तरफ से मौसम की जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसमें साफ दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश की पूर्वी हिस्से पर एक चक्रवर्ती हवा का प्रभाव है जिसके कारण बारिश लगातार हो रही है, कुछ राज्यों में तापमान घटना का संकेत दिखाई जा रहा है जो कि नॉर्मल तापमान से बहुत ज्यादा काम है, इसी कारण 24 घंटे के अंदर बारिश फिर से होने की संकेत दिखाई जा रही है।


किन इलाकों में आज बारिश होगा


🌧️ आज बारिश की संभावना वाले जिले
क्रम जिला मौसम स्थिति
1 आजमगढ़ बारिश संभावित
2 गोरखपुर बारिश संभावित
3 कानपुर नगर बारिश संभावित
4 लखनऊ बारिश संभावित
5 रायबरेली बारिश संभावित
6 इटावा बारिश संभावित
7 प्रयागराज बारिश संभावित
8 फ़तेहपुर बारिश संभावित
9 जौनपुर बारिश संभावित


आज कैसा रहेगा मौसम


हो सकता है आज का मौसम थोड़ा सा नॉर्मल रहे, क्योंकि आज बादल छटने का संकेत है, और थोड़ी बहुत धूप निकल सकती है लेकिन मौसम को पहले जैसा होने में अभी कुछ दिन लग सकते हैं मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में भारी मात्रा में बारिश होने की चेतावनी जारी की है जिन इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है वहां पर आज पूरे दिन बादल छाए रहने के संकेत है, यहां आज धूप बिल्कुल भी नहीं निकलेगी।


Weather News: सूचना 


दोस्तों मौसम विभाग का संकेत 100% सही नहीं होता है क्योंकि बारिश होना मौसम का सही होना या प्रकृति के ऊपर है, लेकिन यह अलर्ट 90% सही होता है, इससे पहले भी जिन-जिन जगहों पर सूचना दी गई थी वहां 95% वैसा ही हुआ है, इसीलिए इन सब जानकारी को नजर अंदाज न करें।


Post a Comment

और नया पुराने