DUSU Elections 2025: एबीवीपी के आर्यन मान बनें अध्यक्ष छात्रो के लिये फिर से एक बड़ी जीत

आज दिल्ली में जो छात्रो के बीच मतदान हुआ था। उसका रिजल्ट आ गया है, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 के तहत रिजल्ट घोषित हुआ है, यह छात्रो का एक बड़ा योगदान बना है यह सभी छात्र के बीच निष्ठा और ज़िम्मेदारी का प्रतीक है, अध्यक्छ पद पर एबीपी के ज़िम्मेदार आर्यन मान ने ज़बरदस्त जीत हासिल किया है, ये अपने सबसे निकट प्रतिद्वंदी को क़रीब से हरा कर एक नया तहलका मचा दिया है, इनके तरफ़ से वोट करने वाले छात्र के चेहरे ख़ुशी से झूम उठे है। 


DUSU Election 2025


कब चुनाव हुआ था 


इसका चुनाव कल हुआ था, 18 सितंबर 2025 के दिन पूरी सावधानी से कराई गई थी। हर छात्र ने अपने वोट को अपने हेडर की तरफ़ मोड़ा हर किसी को अपनी प्रतिनिधित्व के जीत की उम्मीद थी, मतदान के समय हर एक छात्र में उत्साह का माहोल देखने को मिला था। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुशार इस मतदान को लगभग 39 हज़ार छात्र शामिल हुए थे, दिल्ली विश्वविद्यालय के बहुत सारे बच्चो ने इस मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और पूरी निष्ठा और उम्मीद के साथ मतदान किया। यह मतदान छात्र के बीच एकता और सही चुनाव करने का मिशाल है, इससे उन्हें काफ़ी कुछ सीखने को मिलता है।


किस कॉलेज के छात्र ने मतदान किया 


दोस्तों इस मतदान में कई छात्र शामिल थे, अपने अपने चुनाव के लिए तैयार थे, दिल्ली विश्वविद्यालय के कई छात्रो ने आगे बढ़कर इस मतदान में हिस्सा लिया। रामानुजन कॉलेज में कम से कम 63% छत्रों ने मतदान में शामिल हुए थे, और इसी के साथ मिरांडा हाउस से क़रीब 60% बच्चे मतदान में शामिल थे। बच्चे अलग अलग कॉलेज के थे लेकिन अपने चुनाव की जीत उनके चेहरे पर झलक रही थी। कल मतदान के समय जब बच्चे इक्कठे हुए थे तो उनके भीतर एक अलग प्रकार की ऊर्जा थी सभी ने मिलकर अपने चुनाव के हिसाब से मतदान किया था।


एबीवीपी तीन पद से जीत हासिल किया 


भइयो डूसू चुनाव कल के दिन 18 सितंबर को हुआ था, जिसमें बहुत छात्रो ने मतदान किया था। और आज सुबह इसकी गणना सुरू हुई थी जिसका नतीजा घोसित हो चुका है, इस बार एबीवीपी ने चार में से तीन पद जीतकर बड़ी सम्मान हासिल किया है।एनएसयूआई के राहुल झाँसला ने 29339 वोट पाकर एबीवीपी के गोविंद तंवर को हराया है। वही अध्यक्ष पद एबीवीपी के पास रहा संगठन के कुनाल चौधरी ने 23779 वोट से सचिव पद को हराया। और दीपिका झा ने 21825 वोट से संयुक्त सचिव पद जीता, इस प्रकार से डूसू में एबीवीपी ने फिर से जीत कर अपना मिशाल क़ायम किया है सच में यह जीत छात्रो के लिये शानदार है।


छात्रो की जीत हुई


इससे साफ़ पता चलता है कि आगे भविष्य के अंदर यह सभी छात्र अपनी अपनी ज़िम्मेदारी उठाने में सक्षम है। यह केवल मतदान का रिजल्ट नहीं है बल्कि हमारे लिए भी गर्व की बात है, की जिस जिस छात्र ने इस मतदान में हिस्सा लिया था उनका मिशन पूरा हुआ जिसका चुनाव जीता उनके लिए भी और जिनका चुनाव हारा उनके लिए भी क्योकि हार तो जीवन में लगी रहती है लेकिन प्रयास करना उससे बड़ी जीत है।



Post a Comment

और नया पुराने