दोस्तों आज का इंडिया और पाकिस्तान के बीच का जो मैच था वह काफ़ी शानदार साबित हुआ। दोनों ही टीम ने अच्छी रन बनाई लेकिन फ़ाइनली इंडिया ने पाकिस्तान के टीम को हराया इंडिया में एक अलग ही तहलका मचा यह एक बहुत बड़ी जीत है इंडिया वालो के लिये मैच के दौरान ऐसा लग रहा था की इंडिया के पास लगभग 14 ball बच जाएँगे लेकिन लास्ट में केवल 7 baal ही बचे फिर भी तह एक शानदार जीत है इंडिया के लिये।
कितने रनों से जीता इंडिया
मैच के दौरान पहले बैटिंग पर पाकिस्तान उतरी थी और अच्छी बैटिंग भी करी 20 ओवर के अंदर 171 रन बनाये। इसके बाद इंडिया बैटिंग पर आई और जमकर खेलना सुरू किया। और लगभग 19 ओवर खेलकर अंत में जीत हासिल किया इंडिया को जीतने के लिये। चाहिए थे 172 रन जो इसने एक ओवर बचा कर भी बना दिये। और पाकिस्तान को 171 रन तक पहुँचने में 5 विकेट गवाने पड़े और वही इंडिया को 174 तक पहुँचने में सिर्फ़ चार बिकेट गवाने पड़े।
पाकिस्तान को जमकर कूटा
इंडिया ने आज के मैच में पाकिस्तान की जमकर कुटाई भी की है। जिस रफ़्तार से इंडिया के टीम ने खेला ऐसे तो यही लग रहा की शायद पाकिस्तान ने इंडिया से जीत की उम्मीद तोड़ लिया है।इंडिया के पास कल के मैच में जीत के लिए 172 रन की ज़रूरत थी जो इन्हें किसी भी हाल में पूरी करनी थी। अभिषेक शर्मा ने अकेले 74 रन बनाये जिससे इंडिया के टीम में जोश भर चुका था ,इसके बाद सुभम् गिल की 47 रन और तिलक वर्मा के द्वारा बनाया गया 30 रन मैच को जीत की तरफ़ मोड़ दिया।
पाकिस्तान की हालात गड़बड़
दोस्तों पाकिस्तान की सुरुआती हालत ही गड़बड़ थी जिससे उनके अंदर जीत की झलक नहीं दिख रही थी। पाकिस्तान से बैटिंग पर फ़ख़र जमा और साहिबज़ादा फरहान की जोड़ी मैदान में उतरी सुरुआत में अच्छी स्कोर थी। इंडिया के टीम से गेदबाज़ी करने हार्दिक पण्ड्या उतरे लेकिन तीसरे ही गेंद में अभिषेक शर्मा ने शाहिबज़ादा फरहान का कैच छोड़ दिया और इंडिया के टीम में बिकेट आते आते रह गया था। दोनों बल्लेबाज़ो ने मिलकर 2 ओवर में पाकिस्तान को 17 रन पर पहुँचा दिया था, लेकिन हार्दिक पण्ड्या के तीसरे ओवर के तीसरे गेंद पर एक बिकेट गिर गया यही से पाकिस्तान का कॉन्फ़िडेंस गिरना सुरू हुआ।

एक टिप्पणी भेजें