SBI ने बदले नियम जानिए आपके खाते पर क्या असर पड़ेगा

SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से एक नई अपडेट निकाल कर आई है, जितने भी लोग एसबीआई के ग्राहक हैं जो लोग सेविंग अकाउंट चलाते हैं उनके लिए आज का यह स्टोरी है सरकार की तरफ से यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना सर्वाधिक आवश्यक है आज से कुछ साल पहले यदि आप बैंक में न्यूनतम बैलेंस नहीं रखते तो आपका जुर्माना लगाया जाता था



क्या है RBI का न्यू गाइडलाइन 

आरबीआई की तरफ से सीधा निर्देश है की ग्राहक जब बैंक खाता खुलवाए से पहले उसको न्यूनतम बैलेंस की जानकारी देनी सर्वाधिक आवश्यक है, अब सीधे तौर पर पेनल्टी नहीं लगाया जाएगा ग्राहक को कुछ समय जरूर दिया जाएगा कि वह न्यूनतम बैलेंस अपने बैंक में रख सके, वैसे भी बैंक अकाउंट के अंदर मिनिमम बैलेंस तो होना ही चाहिए 

नए होम लोन पर ब्याज बढ़ा

थोड़ी राहत देने के साथ SBI ने नए ग्राहकों के लिए होम लोन की ब्याज दर 25 बेसिस पॉइंट्स (0.25%) बढ़ा दी है। यानी अगर आप नया घर खरीदने का सोच रहे हैं और SBI से लोन लेना चाहते हैं तो आपको पहले से ज्यादा ब्याज चुकाना होगा।


किसके लिए पेनल्टी नहीं है 

जिन ग्राहक का खाता जन धन योजना के तहत खोले गए हैं उनके ऊपर या रूल लागू नहीं होता है, सरकार ने स्पष्ट कहा है कि RBI जन धन योजना के तहत खाता खोलने पर न्यूनतम बैलेंस रखना कोई अनिवार्य नहीं है नहीं ऐसे लोगों पर कोई जुर्माना लगाया जाएगा, 

खाते को बेहतर कैसे रखें 

अपनी बहन खाते को हमेशा बेहतरीन रखने के लिए मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य है, उदाहरण के लिए अगर आपके खाते में अकाउंट मिनिमम बैलेंस की लिमिट ₹5000 है, और आप ₹2000 किसी कार्य बस निकल लेते हैं, तो आपको ₹7000 जमा भी करने होंगे इस बात को ध्यान रखें की खाता तभी सही वर्क में रहेगा जब मिनिमम बैलेंस उपस्थित हो 

क्या करना आपके लिए सही रहेगा?

  • अगर आपका खाता उस पैकेज में नहीं है जिस पर छूट मिलती है, तो कोशिश करें कि बार-बार छोटे ट्रांजैक्शन करने की बजाय एक बार में ही पैसे भेजें। इससे चार्ज कम लगेगा।

  • ज़्यादा रकम भेजनी हो तो NEFT या RTGS का इस्तेमाल करें, इनमें IMPS के मुकाबले चार्ज कम पड़ सकता है।

  • अगर आप EMI भरते हैं, तो बैंक से पूछ लें कि MCLR घटने का फायदा आपके लोन पर कब से मिलेगा।

  • और अगर आप नया होम लोन लेने का सोच रहे हैं, तो SBI की दरें दूसरे बैंकों से भी ज़रूर मिलाकर देखें।


Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के लिए लिखा गया है। बैंक के नियम कभी भी बदल सकते हैं। कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले SBI की वेबसाइट या नज़दीकी शाखा से पक्का कर लें। यहां दी गई जानकारी पर सीधे भरोसा करके लिया गया फैसला आपकी अपनी ज़िम्मेदारी होगी।

Post a Comment

और नया पुराने