10वी पास के लिए सुनहरा मौक़ा-हर महीने मिलेंगे पैसे अभी आवेदन करे

 Data Entry में भर्ती शुरू-अभी अप्लाई करें, 23,000 रुपया हर महीने मिलेगा 


भारत में जितनी भी हुआ है उनमें से ज्यादातर बेरोजगार है और  वह एक नौकरी की तलाश में है, उन्हें कोई एक नौकरी मिल जाए जिससे वह अपने परिवार को संभाल सके, उन सबके लिए एक बेहद जरूरी सूचना है कि डाटा एंट्री ऑपरेटर वैकेंसी आप सबके लिए है, अगर आप थोड़े से भी पढ़े लिखे हैं, तो आप इस जानकारी को सही से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

नीचे आपको एक-एक करके सारी जानकारी दी गई है, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन करता की आयु, शैक्षिक योग्यता, कौन इसके पात्र है, यह सभी जानकारी जाननी आपके लिए महत्वपूर्ण है।

क्या है-Data entry operator vacancy 

Read More: Computers assistant 

Data entry operator vecancy को महिलाएं और पुरुष दोनों आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, यह एक ऐसी वैकेंसी है, जिसका आवेदन आप घर बैठे अपने लैपटॉप के जरिए भी कर सकते हैं, अगर आपको इस फील्ड में रुचि है, और आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहते हैं, तो यह आवेदन फार्म आपके लिए वरदान साबित होगा, इसका आवेदन प्रक्रिया एक महीने के लिए है, last date 18 से 20 जुलाई के बीच में है, अगर आपकी पढ़ाई दसवीं तक भी हुई है, तब पर भी आप इसका आवेदन कर सकते हैं।

पात्र-Eligibility 

•  इसका आवेदन करने के लिए दसवीं पास होना जरूरी है।

• उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

• ऐसे लोग जो नौकरी प्राप्त करने में असमर्थ हैं।

• आवेदन करता भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

• उम्मीदवार को लैपटॉप या मोबाइल फोन इस्तेमाल करना आता हो।

• जिन्हें टाइपिंग आता हो डाटा एंट्री ऑपरेटर में यह जरूरी है।

Data entry operator average salary 

यह एक प्रकार का ऑपरेटर जॉब है, इसमें उम्मीदवार के चयन के हिसाब से उन्हें सैलरी दी जाएगी, कम से कम हर महीने 25000 से लेकर 81 हजार रुपए तक का वेतन दिया जाएगा, यह सैलरी और भी बढ़ सकती है, पर यह आपके काम के ऊपर निर्भर होगा। 

Data entry operator highest salary 

Data entry operator job की high paying salary 50 लख रुपए पर year हैं, परंतु यह पूरे आपके काम के ऊपर निर्भर है, जो डाटा एंट्री ऑपरेटर में अच्छी पोस्ट पर हैं, उन्हें ₹200000 पर Month तक की जॉब मिल जाती है।

Data entry operator निशुल्क-Fees

इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कुछ निशुल्क फीस का चार्ज लगेगा जो आपको फॉर्म भरते समय ऑनलाइन भुगतान करना होगा, सामान्य वर्ग आवेदन करता के लिए ₹100 निर्धारित किया गया है, इसे आप क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है।

Data entry vacancy form apply process 

• सबसे पहले आवेदन करता को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

https://recruitment.rajasthan.gov.in/

• अब सूचना के अनुसार अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें अपनी पसंद आवेदन चुने।

• अब आपके सामने आवेदन पत्र दिखाई देगा, जिसमें सारी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा।

• इसके बाद जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करें।

• आप अपने वर्ग के हिसाब से निशुल्क भुगतान करें।

• सभी जानकारी सही से भरने पर फॉर्म सबमिट करें, एक प्रिंटआउट जरूर रख ले।

• अब आपका आवेदन ऑनलाइन Successful हो चुका है।

Data entry operator vacancy exam 

दोस्तों इस वैकेंसी में नॉर्मल तरीके से एग्जाम नहीं होगा, इसमें आवेदन करता को ऑनलाइन इंटरव्यू और टाइपिंग के जाइए टेस्ट देना होगा, किसी भी तरह का लिखित एग्जाम नहीं होगा, नहीं इसका कहीं पर भी सेंटर जाएगा, इसमें लगने वाला समय 2 से 3 घंटे का होगा, इस Exam में आपकी टाइपिंग Speed का टेस्ट लिया जाएगा।

Data entry operator work 

डाटा एंट्री ऑपरेटर में मुख्यतः डेटाबेस पर काम करना होता है, जानकारी दर्ज करना, अपडेट करना होता है, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए टाइपिंग गति सटीकता महत्वपूर्ण है, इसमें आपको कागजी रास्ता भेजो और डिजिटल रिकार्ड सहित विभिन्न स्रोतों से सिस्टम और डेटाबेस में डाटा इनपुट करना होता है। 

Disclaimer: यह सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से दी जा रही है, एक बार खुद से रिसर्च जरूर करें, फॉर्म अप्लाई करते समय सारी जानकारी सही-सही भरें, एक भी गलती होने पर फॉर्म रिजेक्ट किया जा सकता है, आवेदन तभी करें जब सारी जानकारी सभी दस्तावेज आपके पास हो।

Post a Comment

0 Comments