बहन बेटी योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के लिए बनाई गई है। इस योजना का मकसद है कि बहन बेटियाँ पढ़ाई कर सकें, शादी अच्छे से हो और उन्हें जिंदगी में किसी चीज की कमी न महसूस हो। सरकार चाहती है कि हर बेटी को इज्जत और सुरक्षा मिले और वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके। यह योजना सिर्फ पैसों की मदद नहीं देती बल्कि बेटियों को हिम्मत और भरोसा भी देती है।
| विभाग का नाम | Women and Child Development and Social Security Department |
| योजना का नाम | मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलम्बन योजना 2024 |
| आर्टिकल का नाम | Mukhyamantri Bahan Beti Swavalamban Yojana 2024 |
| आर्टिकल का प्रकार | सरकारी योजना |
| योजना में कौन आवेदन कर सकता है? | राज्य के सभी बहन – बेटियां आवेदन कर सकते है। |
| योजना मे कैसे आवेदन करना होगा? | ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाते हुए आवेदन करना होगा। |
| विस्तृत जानकारी | कृप्या करके आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढें। |
कौन कौन है इस योजना के पात्र
सरकार द्वारा चलाई गई बहन बेटी योजना लेने के लिए भी कुछ नियम है जो की हमें पता होनी चाहिए।
• आवेदन कर्ता बहन या बेटी ही होनी चाहिए।
• महिला भी इसका लाभ उठा सकती है।
• बहन बेटियों को इससे पहले किसी और पेंशन का लाभ ना मिला हो ये पहली बार हो।
• बहन - बेटी की उम्र कम से कम 21 साल से लेकर 50 साल के बीच में होनी चाहिये।
• परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में ना हो तभी बहन बेटी को इसका लाभ मिलेगा।
इसके लिए ज़रूरी दस्तावेज
Bahan beti yojna इस योजन का लाभ उठाने के लिए आपके पास ज़रूरी कागजाद होनी चाहिए।
• आवेदन कर्ता - बेटी का आधार कार्ड
• आय प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• बैंक पासबुक
• जाति प्रमाण पत्र
• मोबाइल नंबर
• पासपोर्ट साइज फोटो
यह योजना किसके लिए नहीं है
हर एक योजना हर किसी के लिए नहीं होता है तो ध्यान पूर्वक समझ कर ही कदम उठाये हो सकता है यह आपके लिए ना हो नीचे दिये गये सेंटेंस को पढ़िए।
• जिसकी उम्र 16 से 18 साल हो
• जो अमीर घर से हो
• जिसके घर में सरकारी नौकरी वाले लोग हो
• जिसके पास खेत जायदाद ज़मीर अधिक हो
• जो अलग राज्य का हो
आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया
अगर बहन बेटी योजना का फायदा लेना है तो सबसे पहले तुम्हें अपने नज़दीकी पंचायत दफ्तर या नगर निगम में जाना होगा वहां से एक फार्म मिलेगा वही भरना होता है फार्म के साथ कुछ कागज भी लगाना पड़ते हैं जैसे आधार कार्ड राशन कार्ड आय का कागज घर का रहने का सर्टिफिकेट और बेटी की उम्र का सबूत ये सब लगाकर फार्म जमा करना होता है उसके बाद अधिकारी लोग चेक करते हैं अगर सब सही निकलता है तो आवेदन पास कर दिया जाता है फिर मदद का पैसा सीधे बैंक खाते में डाल दिया जाता है और कई जगह तो अब ऑनलाइन भी फार्म भरने की सुविधा है जिससे घर बैठे काम हो जाता है।
निस्कर्स- सारी डॉक्यूमेंट सारी जानकारी को पढ़के ही फॉर्म को भरे नहीं तो यह आपके लिये अमान्य साबित हो सकता है जो-जो चीजे आर्टिकल में दिये गये है उसे समझ कर ही आगे बढ़े।

एक टिप्पणी भेजें